IAS Breaking: BJP raised questions on Principal Secretary Alok Shukla's law degree...View all tweetsIAS Breaking
Spread the love

रायपुर, 14 अगस्त। IAS Breaking : हाल ही में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने कानून की डिग्री हासिल की है। इसके बाद जहां एक और उन्हें बधाई देने का सिलसिला थम नहीं रहा है, वहीं दूसरी और बीजेपी के मुखर विधायक ने उनकी डिग्री पर सवाल उठाकर हलचल मचा दी है।

दो दिन पहले रिटायर IAS अलोक शुक्ला की लॉ की डिग्री हासिल होने पर सोशल मीडिया में सर्टिफिकेट वायरल हुआ था। दरअसल प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का जो सर्टिफिकेट वारयल हो रहा है, वो रेगुलर स्टूडेंट की तर्ज पर उन्हें मिला है। इस सर्टिफिकेट के मुताबिक IAS आलोक शुक्ला ने 500 अंकों में 358 अंक हासिल कर 71 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से डिग्री हासिल की थी। बस यहीं से विवाद की स्थिति बनी और विधायक ने मौके को मुद्दा बनाकर ट्विटर पर शेयर किया। सौरभ सिंह ने ट्वीट कर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की लॉ की डिग्री पर पश्न चिन्ह लगा दिया है।

अकलतरा से भाजपा विधायक मीडिया में सर्टिफिकेट वायरल पर सवाल खड़ा किया है। सौरभ सिंह ने कहा है कि जब भूपेश सरकार के कद्दावर आईएएस आलोक शुक्ला जो स्कूल शिक्षा जैसे महकमे के प्रमुख सचिव है उन्होंने पता नही किस चमत्कारी व्यवस्था से रेगुलर पढ़ाई करके एलएलबी की परीक्षा पास कर ली…! मेरी जानकारी में जिस छत्तीसगढ़ कॉलेज के वो छात्र रहे वहाँ सरकारी समय अर्थात् 10 से 5:30 तक पढ़ाई होती है फिर कौन सा जुगाड़ करके 75% अटेंडेंस लगवा कर उसी समय में नौकरी भी कर ली और पढ़ाई भी? का अइसनहे गबड़ो नवा छत्तीसगढ़?

You missed