Teacher Transfer Policy: In the new transfer policy, the already running zone system has been abolished. Instead of this, the teachers were given Block Vice School.Teacher Transfer Policy
Spread the love

हरियाणा, 21 जुलाई। Teacher Transfer Policy : नई तबादला नीति में पहले से चल रहे जोन सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर शिक्षकों को ब्लाक वाइस स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। पंचायती राज सिस्टम के तहत ही शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लाक होंगे।

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए शिक्षक तबादला नीति के नए ड्रॉफ्ट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी मुहर लगा दी। कुछ संशोधन के बाद अब नई शिक्षक तबादला नीति के तहत ही करीब 70 हजार अध्यापकों के तबादले होंगे। नई नीति को आगामी सप्ताह में मंत्रिमंडल की बैठक में पास कराया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह में तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

खास बात ये कि नई तबादला नीति में पहले से चल रहे जोन सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर शिक्षकों को ब्लॉक वाइस स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। पंचायती राज सिस्टम के तहत ही शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लॉक होंगे। नीति के तहत एक शिक्षक एक स्कूल में पांच साल से अधिक समय तक नहीं रह सकेगा, जबकि पहले शिक्षक पांच साल के बाद एक जोन में नहीं रह सकता था और कुल 7 जोन थे

You missed