Rajya Sabha Nominations: BJP declared four candidates...see listRajya Sabha Nominations
Spread the love

रायपुर, 19 जनवरी। IAS Posting Breaking : राज्य शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है। जारी आदेश के मुताबिक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।इससे पहले इन्हें संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी।

नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर हैं 2011 बैच के आईएएस

नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर 2011 बैच के आईएएस हैं। मूलत: पुणे के रहने वाले क्षीरसागर आईएएस से पहले महाराष्‍ट्र सिविल सेवा की परीक्षा पास कर डिप्‍टी कलेक्‍टर बने थे। आईएएस क्षीरसागर जशपुर, गरियाबंद और महासमुंद के कलेक्‍टर रह चुके हैं। जिला पंचायत रायपुर के सीईओ के रुप में भी काम कर चुके हैं।

रायगढ़ में एसडीएम (अनुविभागीय दंडाधिकारी) और राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर (IAS Posting Breaking) भी रह चुके हैं। क्षीरसागर ने इंदिरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट से एमबीए की की है। क्षीरसागर राजनीति विज्ञान में मास्‍टर हैं। यह डिग्री उन्‍होंने पुणे के तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ से प्राप्‍त की है। यूपीएससी की परीक्षा में उन्‍होंने 78वीं रैंक हासिल किया था। उनकी पत्‍नी बीएमएस डॉक्‍टर हैं। उनके पिता प्राथमिक शिक्षक थे।