IAS Promotion Breaking : 12 आईएएस को दी नए साल पर पदोन्नति की सौगात…देखिए सूची

Spread the love

रायपुर, 31 दिसंबर। IAS Promotion Breaking : राज्य शासन ने आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ के साथ 12 आईएएस अधिकारियों को नए साल पर पदोन्नति की सौगात दी है। इन अधिकारियों को पे मेट्रिक्स लेवल के लिहाज से पदोन्नत किया गया है।

प्रमुख सचिव, वन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग आईएएस मनोज पिंगुआ के साथ 1994 बैच के तीन अन्य आईएएस को पे मेट्रिक्स लेवल-17 में पदोन्नत किया गया है। इनमें आईएएस अधिकारियों में मनोज पिंगुआ के अलावा ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, और विकास शील शामिल हैं। इन चारों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति छानबीन समिति की 26 दिसंबर को हुए बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर की गई है।

इनके अलावा 2008 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को पे मेट्रिक्स लेवल-14 में पदोन्नत किया गया है। इनके साथ शर्त यह है कि इन्हें मिड कैरियर ट्रेनिंग में अनिवार्य रूप (IAS Promotion Breaking) से भाग लेना होगा।