IFS Breaking : IFS आलोक कटियार को वन विभाग में वापस भेजा गया…GAD ने जारी किया आदेश

Spread the love

रायपुर, 4 जनवरी। IFS Breaking : आईएफएस अधिकारी आलोक कटियार की सेवाएं मूल विभाग (वन विभाग ) में वापस भेज दी गई है। वर्तमान में आलोक कटियार क्रेडा के सीईओ के साथ-साथ उन्हें मिशन संचालक जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आईएफएस (IFS) अधिकारी आलोक कटियार की सेवाएं सरकार ने लौटा दी है। बता दें कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच कर दिया था। कांग्रेस सरकार में वे सीईओ क्रेडा, मिशन संचालक जल जीवन मिशन तथा सचिव लोक निर्माण विभाग के प्रभार में थे, फिलहाल उन्हें मूल विभाग में लौटा (IFS Breaking) दिया गया है।

देखें आदेश की कॉपी