Spread the love

मेरठ, 31 मई। Instagram DP : इंस्टाग्राम की डीपी पर पत्नी के फोटो पर लोगों के कमेंट देख एंबुलेंस चालक गुस्से में आ गया। उसने डीपी हटाने को कहा तो पत्नी ने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पेचकस से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पेचकस लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

गले-सीने-पेट पर मिले 30 निशान

दस साल पहले दीपा की शादी निजी नर्सिंग होम के एंबुलेंस चालक ललित के साथ हुई थी। बुधवार को दीपा ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर डीपी लगाई थी। डीपी पर काफी लोगों ने कमेंट किया था। रात करीब दो बजे लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद ललित ने पत्नी से डीपी हटाने को कहा। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आक्रोशित ललित ने पत्नी की गर्दन पर पेचकस से कई प्रहार कर हत्या कर दी। बताया गया कि, महिला के शरीर के कई हिस्सों में करीब 30 से अधिक चोट के निशान पाए गए है।

आरोपी खुद ही पहुंचे थाने

हत्‍या के बाद खुद ही थाने पहुंच गया ल‍ल‍ित
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ललित थाने पहुंच गया था। मृतका के भाई अस्मित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ललित उसकी बहन को पैसों की वजह से आए दिन परेशान करता था। कुछ दिनों पहले पति के उत्पीड़न से परेशान होकर दीपा 20 हजार रुपए लेने के लिए उसके पास आई थी। हाल में दीपा को उसके ससुर ने हिस्सेदारी के चार लाख दिए थे।

संपत्ति‍ को लेकर चल रहा था व‍िवाद

दीपा ने तीन लाख का मकान खरीदकर बैनामा अपने नाम करा लिया था। बाकी बचे एक लाख भी उसके पास थे, जिसे ललित मांग रहा था। दीपा ने देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर भी दंपती में कई दिनों से विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी का कहना है कि पति को हिरासत में लिया गया है। स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

You missed