Instagram Reel : रील बना रहे युवक को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला…! कैमरामैन कैसे बचाई अपनी जान? देखिए यहां VIDEO

Spread the love

बिजनौर, 13 जून। Instagram Reel : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक 30 वर्षीय युवक जंगली हाथी के गुस्से का शिकार हो गया। युवक हाथी की वीडियो बना रहा था, तभी उसने हमला कर मार डाला। घटना धामपुर क्षेत्र के हबीबवाला गांव में घटी है। मृतक युवक का नाम मुर्सलीन बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुर्सलीन जंगली हाथी की इंस्टाग्राम रील बना रहा था। हाथी अभी गांव के आसपास ही है। धामपुर-नगीना रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं।

क्या है पूरा मामला?

हाथी 3 हफ्ते से कालागढ़ की हाईडिल कॉलाेनी में उत्पात मचा रहा था। वह मंगलवार को कालागढ़ और अफजलगढ़ से होकर हबीबवाला पहुंच गया। हाथी गन्ने के खेत में आराम कर रहा था, तभी ग्रामीणों को खबर लगी और वे उसे देखने पहुंच गए। इस दौरान मुर्सलीन आगे बढ़कर हाथी की रील बनाने लगा। हाथी नाराज हो गया और मुर्सलीन को दौड़ा लिया। उसने युवक को पैर से 35 फीट दूर फेंक दिया, जिससे घायल होकर उसकी मौत हो गई।