Jamtara Station: Big breaking...! Big train accident...Deputy Commissioner said - how many lives were lost, not confirmedJamtara Station
Spread the love

जामताड़ा, 28 फरवरी। Jamtara Station : झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर आ रही है। जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई यात्रियों पर ट्रेन चढ़ गई। इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए ऐसा कहा जा रहा है। अब तक 2 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या का सही अनुमान अभी सामने नहीं आया है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी भी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था, लेकिन डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है।

इस वजह से ट्रेन को रोकते ही यात्री भी उतर गए, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है।

मामले पर जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर का बयान आया है। उन्होंने लिखा, ‘जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों पर चढ़ गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना है। कितने लोगों की जान (Jamtara Station) गई है ये बाद में कंफर्म हो पाएगा। मौके पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस पहुंच चुकी हैं। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *