Jharkhand Politician: Big breaking...political crisis...! CM Soren is haunted by the fear of MLAs breaking up...MLAs are being shifted in two tourist buses.harkhand Politician
Spread the love

झारखंड, 31 जनवरी। Jharkhand Politician : झारखंड में किसी बड़े सियासी संकट की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बस पहुंची हैं। माना जा रहा है कि JMM विधायकों को कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी है। इस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। किसी भी वक्त ED बड़ा एक्शन ले सकती है। अब अगर ऐसी स्थिति बनती है तो झारखंड में बड़ा सियासी संकट आ जाएगा। सीएम कौन बनेगा से लेकर सरकार को कैसे बचाया जाए जैसे सवाल उबाल मारेंगे।

अब उसी संकट से उबरने के लिए खबर है कि सीएम सोरेन ने एक प्लान तैयार कर लिया है। उस प्लान के तहत जेएमएम विधायकों की शिफ्टिंग की तैयारी है।

CM ने ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

दूसरी और, CM सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ  SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है। हेमंत सोरेन ने कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अन्य ईडी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी। इसके जरिए मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था। इस दौरान मैं  दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा निवास और ऑफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था। मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक आवास पर तलाशी (Jharkhand Politician) ली थी। ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी।