रायपुर, 21 नवंबर। JHIRAM CASE DECISION : झीरम कांड जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि झीरम मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में साल 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सल अटैक मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की उस याचिका खारिज कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस हमले को लेकर बड़ी साजिश के एंगल से जांच कर रही थी।
अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी जांच
अब इस पर सीएम बघेल ने x पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फ़ैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा है। झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था। आज रास्ता साफ़ हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था। सब साफ हो जाएगा। झीरम के शहीदों को एक बार फिर श्रद्धांजलि।
कांग्रेस ने किया था एसआईटी का गठन
बताते चले कि केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एनआईए की याचिका को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को मामले की जांच की अनुमति दे दी है।
बात दें कि राज्य में सत्ता बदलने के बाद कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। इसके साथ ही राज्य पुलिस ने एनआईए से मामले के दस्तावेज देने का आग्रह किया था, लेकिन एनआईए ने दस्तावेज देने से इनकार करते हुए राज्य पुलिस की जांच के आदेश को कोर्ट में चुनौती दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट (JHIRAM CASE DECISION) के आदेश के बाद अब राज्य पुलिस इस मामले की जांच कर सकेगी।