Kaimur Road Accident: Front part of truck filled with blood...! Horrific road accident in NH-2...news of 9 deaths...see VIDEOKaimur Road Accident
Spread the love

मोहनियां/कैमूर, 25 फरवरी। Kaimur Road Accident : बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाइवे पर स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, हादसे में एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद एनएच-2 पर लंबा जाम लगा हुआ है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

हादसा जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH-2 स्थित देवकली के समीप हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो गाड़ी सासाराम की ओर से आ रही थी। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए जा रही थी। गाड़ी जैसे ही देवकली गांव के निकट पहुंची तभी हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों की मौत हुई है।

वाराणसी की ओर जा रहे थे स्‍कॉर्पियो सवार लोग

मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार लोग सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो देवकली के पास पहुंची सामने से जा रहे एक बाइक में टक्कर मार दी।

इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से पार कर विपरित दिशा में चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। इससे बाइक चालक व स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में छह पुरुष व दो महिलाएं सवार थीं।

घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके ( Kaimur Road Accident) पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। क्रेन मंगवा कर स्कॉर्पियो में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई। सदर व अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस मंगाई गई। जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना होने से लंबा जाम लग गया।

You missed