Kawardha Two thieves: On the pretext of buying earphones, they confused the shop operator, then took 50 thousand cash from the counter…see VIDEOKawardha Two thieves
Spread the love

कवर्धा। Kawardha Two thieves : शहर के नवीन बाजार में स्थित एक मोबाइल शॉप में दो चोरों ने ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाकर काउंटर से 50 हजार नगद पार कर दिया। चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना में दोनों चोरों के खिलाफ मोबाइल दुकान के संचालक ने मामला दर्ज कराया है।

कोतवाली पुलिस की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा कि दोनों शातिर चोर ईयरफोन खरीदने पहुंचे थे। मौका पाते ही चोरी की की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही।