CONGRESS 2ND LIST BREAKING: Second list of Congress released...see who got ticket from whereCONGRESS 2ND LIST BREAKING
Spread the love

भोपाल, 30 सितंबर। VIDHAN SABHA CHUNAV : मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी विधान चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस 05 अक्टूबर के बाद 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है।

03 अक्टूबर को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में दूसरी बैठक होगी। प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक में 130 सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम को लेकर स्क्रूटनी की जाएगी। कमेटी की पहली बैठक 12-13 सितंबर को दिल्ली में हुई थी। प्रारंभिक तौर पर 100 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है, जिनमें 72-75 विधायकों के नाम हैं, साथ ही पिछले 3 से 5 चुनावों से हार रही सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम है।

अगली बैठक में जन आक्रोश यात्राओं के फीडबैक पर भी चर्चा होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में जो ‘नाम तय होंगे उन्हें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *