Killer Mother : ममता पर ‘कलंक’…! पति से बेतहाशा नफरत…कर दी अपने ही 4 साल के मासूम की हत्या…हत्यारी मां ‘अनपढ़’ नहीं CEO है

Spread the love

गोवा, 09 जनवरी। Killer Mother : गोवा के एक होटल में आकर अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या करने वाली सीईओ मां सूचना सेठ की करतूत का राज खुल गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकार सूचना सेठ का अपने पति से तलाक हो गया था और उससे वह बहुत ज्यादा नफरत करती थी। अदालत ने आदेश दिया था कि उसका पूर्व पति वेंकट रमन हर रविवार को बेटे से मिल सकता है। बस यही बात सीईओ मां को गवारा नहीं थी और पति से नफरत में उसने ममता पर कलंक लगा दिया। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तारी और बच्चे का शव बैग से मिलने के बाद उसे गोवा लाया जा रहा है।

टैक्सी की जिद और कमरे में था खून

इस केस की जांच के लिए पुलिस ने सूचना के पूर्व पति वेंकट रमन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जो फिलहाल इंडोनेशिया में हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 39 साल की सूचना सेठ की 2010 में केरल के रहने वाले वेंकट रमन से शादी हुई थी। इसके बाद 2019 में सूचना मां बनी, लेकिन अगले ही साल से उसके रिश्ते पति से बिगड़ने लगे। फिर मतभेद बढ़े तो मामला तलाक तक आ पहुंचा। इसी दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि वेंकट रमन यदि चाहें तो हर सप्ताह रविवार को बेटे से मुलाकात कर सकते हैं। बस यही बात सूचना को परेशान कर रही थी और वह नहीं चाहती थी कि वेंकट बेटे का मुंह देखे। इसके चलते उसने बेटे की हत्या कर दी।

AI की उस्ताद और कामयाब CEO

दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जानकार हैं और कामकाज के दौरान ही संपर्क में आने पर प्यार हो गया था और फिर शादी कर ली। लेकिन जब रिश्ते बिगड़े तो नफरत की इंतहा हो गई और सूचना ने इसी के फेर में आकर बेटे तक को मार डाला। इस बीच गोवा पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि होटल से जब सूचना निकली तो उसके पास एक बड़ा बैग तो था, लेकिन बेटा नहीं। इस पर होटल स्टाफ को शक हुआ था। फिर सूचना ने टैक्सी बुक करने को कहा। होटल वालों ने कहा कि बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सही रहेगी और टैक्सी महंगी है। फिर भी सूचना टैक्सी पर अड़ी रही तो उसकी व्यवस्था की गई। हालांकि इसके बाद रूम में खून मिला तो शक बढ़ा।

गोवा पुलिस ने बताया, कैसे पकड़ी गई हत्यारिन CEO मां

उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वालसान ने बताया, ‘होटल स्टाफ जब रूम में सफाई (Killer Mother) के लिए पहुंचा तो देखा कि खून के दाग लगे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने भी दाग देखे तो शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने तुरंत टैक्सी चालक से संपर्क साधा और जो चित्रदुर्ग के आई मंगला पुलिस स्टेशन गाड़ी को ले गया। वहां पुलिस ने जांच की तो बैग से बच्चे का शव मिल गया। अब अदालत से पुलिस ने मंजूरी लेकर सूचना सेठ की ट्रांजिट रिमांड ले ली है और उसे गिरफ्तार करके गोवा लाया जा रहा है।’