Killer Parents: Money is more valuable than relationships...! When minor daughter refused to pay FD money, parents murdered her and hanged her from the roof.Killer Parents
Spread the love

झारखंड, 17 जनवरी। Killer Parents : आज इस सदी में रिश्तों से ज्यादा कीमती है पैसा, इसका उदाहरण आज झारखंड के इस वाक्य ने फिर एक बार साबित कर दिया है। दरअसल, झारखंड के रामगढ़ जिले में एक 17 साल की किशोरी को उसके पिता और सौतेली मां ने ही मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोप में बाप और सौतेली मां को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बेटी ने उन्हें FD की रकम देने से इनकार कर दिया था जो बैंक में उसके नाम पर जमा था। जल्दी ही एफडी मेच्योर होने वाला था। 

बेटी ने FD का रुपए देने से किया

17 साल की खुशी की लाश 13 जनवरी को घर में लटकी मिली थी। खुशी के भाई ने भदनीनगर पुलिस स्टेशन में जाकर अपने पिता और सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज कराया। उसने आरोप लगाया कि दोनों ने खुशी को मारकर घर में लटका दिया। वजह को लेकर उसने बताया कि खुशी से FD की रकम मांगी जा रही थी जिसे उसने देने से इनकार कर दिया था। 

खुशी के नाम पर बैंक में 6 लाख की एफडी थी जिसका टाइम अब पूरा होने वाला है। एसडीपीओ बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने सुनील महतो और उसकी पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने सौतेली मां और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। इससे पहले सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। 

13 जनवरी को मिली थी लाश

कत्ल की ये सनसनीखेज वारदात 13 जनवरी को सामने आई थी।  तब तक नाबालिग लड़की की मौत का कारण साफ नहीं था।उसकी पहचान 17 वर्षीय खुशी कुमारी के तौर पर हुई थी। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि बाद में खुशी कुमारी के भाई ने भदानीनगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज (Killer Parents) कराई।