उज्जैन, 01 जनवरी। Killer Wife : उज्जैन में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने देसी कट्टे से अपने पति और जेठ पर ही फायर कर दिया। फायर के दौरान पति की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ देर बाद जेठ की भी मौत हो गई। मामले में सामने आए वीडियो में महिला हाथ में कट्टा लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है। मामले में जब एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव से बात की गई तो उनका कहना है कि घरेलू विवाद और जमीन के विवाद को लेकर महिला ने गुस्से में आकर ये काम किया है।
महिला एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। महिला ने पति और जेठ की हत्या करने के बाद देसी कट्टे के साथ थाने में सरेंडर कर दिया है। एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जा रही है और एविडेंस इकट्ठा किया जा रहे हैं।
जेठ बचाने आया तो उस पर भी चला दी गोली
घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। उज्जैन के इंगोरिया थाना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है, महिला उसने पारिवारिक विवाद और जमीन संबंधी कुछ इश्यू था, उसको लेकर अपने ही पति पर गोली चला दी है। साथ में जब जेठ उसको बचाने आया तो जेठ पर भी गोली चला दी। पति की स्पॉट पर ही डेथ हो गई है, थोड़ी देर बाद जेठ की भी डेथ होने की सूचना मिली है।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एफएसएल की टीम भिजवाकर जांच कर रहे हैं। अभी एफएसएल टीम पहुंची है लगभग 8 से 10 फायर की सूचना है।
गुस्से से पागल हो गई महिला
गुस्से में एकदम से पत्नी ने पति और जेठ पर गोली चला दी। कारण एक तो पारिवारिक विवाद था उनका घरेलू लड़ाई झगड़ा और दूसरा एक जमीन का विवाद था, उनके जेठ के पास कुछ जमीन थी। यह लोग चाहते थे की जमीन मिल जाए और पति उसे मामले में इंटरेस्ट नहीं ले रहे थे। इस कारण पत्नी ने क्रोध में (Killer Wife) आकर दोनों पर गोली चला दी। आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है हम लोग एविडेंस इकट्ठा कर रहे हैं।