Lee Jae-Myung: The head of the opposition party was talking to the journalists...suddenly 'attacked' him on the neck with a knife...watch what happened nextLee Jae-Myung
Spread the love

दक्षिण कोरिया, 02 जनवरी। Lee Jae-Myung : दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर बुसान दौरे के वक्त एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया है। हमले में घायल हुए ली जे-म्युंग को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गर्दन पर किया वार

समाचार एजेंसी Yonhap ने बताया कि दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली जे-म्युंग पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक हमलावर ने ली पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनकी गर्दन के बाईं ओर चोट लगी है।

आरोपी गिरफ्तार

एजेंसी के अनुसार, विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी ली जे-म्युंग को लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपनी आंखें बंद कर फर्श पर लेट हुए हैं, जबकि उनके इर्द-गिर्द अधिकारियों की भीड़ खड़ी है और उनकी गर्दन पर एक कपड़ा भी रखा हुआ है।

बता दें कि ली ने इससे पहले बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक निर्माणाधीन नए हवाई अड्डे की साइट का दौरा किया था। ली जे-म्युंग दक्षिण कोरिया के मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख (Lee Jae-Myung) हैं।