BIG BREAKING: Big blow to BJP...! Guddu Raja Bundela's convoy...together these veteran leaders held the hand of Congress VIDEOBIG BREAKING
Spread the love

भोपाल, 02 सितंबर। BIG BREAKING : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले प्रदेश में दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ज्वाइन कर ली है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज प्रदेश कार्यालय में सभी को पार्टी की जसदस्यता दिलाई।

इसमें नौ कद्दावर नेताओं ने बीजेपी को छोड़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है। इन नौ नेताओं में भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित एक वर्तमान विधायक और 7 अन्य नेता शामिल हैं।

ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल

  1. भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार
  2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र
  3. वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी
  4. छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी
  5. अरविंद धाकड़ शिवपुरी
  6. सुश्री अंशु रघुवंशी गुना
  7. डॉ केशव यादव भिंड
  8. डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे
  9. महेंद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम

You missed