Big Decision: The state government has taken a big decision...! Appointments of corporation boards cancelled...see orderBig Decision
Spread the love

रायपुर, 09 दिसंबर। Left Congress Party : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद अब राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। अब नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर जारी हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

छत्तीसगढ़ी कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। दिलीप षड़ंगी ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया है।

जानकारी के अनुसार, दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे। पार्टी छोड़ने के दौरान दिलीप षड़ंगी ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि निवेदन है कि मैं साढ़े पांच वर्ष पहले नौकरी छोड़कर कांग्रेस में कलाकारों की सेवा, एवं कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने के लिए कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया था।

किन्तु लगातार पांच वर्षो तक मैं कांग्रेस के समर्थन में गाना बनाता रहा, गाता रहा, एवं कलाकारों के सम्मेलन के लिए लगातार प्रयास करता रहा। तद्सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय, संस्कृति मंत्री महोदय, एवं कई वरिष्ठ सम्माननीय कांग्रेसी नेताओं से निवेदन करता रहा किन्तु केवल आश्वासन मिला। किसी प्रकार का सहयोग नही मिला जिस वजह से छत्तीसगढ़ के बहुत सारे कलाकार हमारी पार्टी से एवं हमारे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से दूर होते गए। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। अतः इस तारतम्य में मैं अपने आपको समस्त दायित्वों सहित कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस (Left Congress Party) के प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र दे रहा हूँ।