सुल्तानपुर, 11 अप्रैल। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीम निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी भीम निषाद लोगों को 500-500 की गड्डियां खुलेआम देने नजर आ रहे हैं।
वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता और इसौली विधायक ताहिर खान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने 500-500 की गड्डियां विधायक ताहिर खान को देने की कोशिश की, तभी विधायक ने मीडिया कैमरा देख लिया और पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भीम निषाद ने दी सफाई
मामला बढ़ता देख समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीम निषाद ने वायरल वीडियो को लेकर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि पैसे हम नहीं बल्कि जनता हमें दे रही है। उनका कहना है कि लोग उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसे दे रहे हैं।
वायरल वीडियो को लेकर सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने सफाई दी है। उन्होंने नोटों की गड्डी वाले वीडियो को लेकर कहा है कि हम नहीं जनता पैसा दे रही थी, हम लोगों ने पैसा देने के लिए मना किया, उसी में किसी ने वीडियो बना लिया। वह आगे बोले कि न हमारी गलती, न माननीय विधायक की गलती, जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर पैसा दे रही थी। हम लोग पैसा नहीं बल्कि वोट मांग रहे थे।
लोकतंत्र के नाम पर मिल रहे पैसे
सपा प्रत्याशी भीम निषाद का कहना है कि इस मामले में हमारी और विधायक की कोई गलती नहीं है। जनता खुद आकर हमें पैसे दे रही है। हम लोग जनता से पैसे नहीं बल्कि वोट मांग रहे हैं। मगर जनता लोकतंत्र बचाने के लिए हमें पैसे दे रही है।फिलहाल इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
7 चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) 7 चरणों में होंगे. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को वोटिंग होगी ऐर 4 जून को वोटों की गिनती होगी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं चरण के हिसाब से देश भर में नामांकन प्रक्रिया भी जारी है।