Big Liquor Seized: Big breaking…! Liquor worth Rs 10 lakh found in accountant's houseBig Liquor Seized
Spread the love

कानपुर, 12 अप्रैल। Big Liquor Seized : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अकाउंटेंट के घर में दस लाख रुपये कीमत की शराब मिली है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर शराब की इतनी पेटियां कहां से आईं। इतनी शराब इकट्ठी करने के पीछे मकसद क्या था। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इस समय चुनावी माहौल है। ऐसे में पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर बीती रात मकड़ी खेड़ा इलाके में छापा मारकर एक घर से 10 लाख की शराब बरामद की। पुलिस का कहना है कि यहां अखिलेश्वर नाम के अकाउंटेंट के घर में यह शराब रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने शराब की जो पेटियां बरामद की हैं, उनमें अंग्रेजी शराब की 300 बोतलें रखी हुई थीं। चुनाव की घोषणा होने के बाद से पुलिस टीमें पूरे शहर में सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही हैं।

कार्रवाई को लेकर एसीपी ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि शराब बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी अखिलेश्वर को हिरासत में ले लिया है। इस पूरे मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

एसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। चुनावी माहौल के बीच इतनी शराब किस मकसद से इकट्ठी की, इसको लेकर अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed