Mahadev App को लेकर भूपेश बघेल पर चौतरफा हमला…! बैक टू बैक पोस्ट…बोले- अपने नाम का अपमान कहां तक सहते ‘महादेव’…देखें X हैंडल

Spread the love

रायपुर, 17 अगस्त। Mahadev App : महादेव सट्टा एप मामले में FIR के बाद भूपेश बघेल पर बीजेपी ने चौतरफा हमला कर दिया है। मंत्री, विधायकों ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। राजेश मूणत के X हैंडल पर पोस्ट के बाद अब मंत्री अरूण साव, सांसद संतोष पांडे, विजय बघेल और केदार कश्यप ने भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। बीजेपी की तरफ से X हैंडल पर कहा है कि सत्ता में किए कुकर्मों का फल जनता ने दिया,अब ‘सट्टा’ में किए कुकर्मों का फल क़ानून देगा। आपको बता दें कि महादेव सट्टा एप मामले में 4 मार्च को ही भूपेश बघेल सहित 19 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में FIR आज सामने आया है।

इस मामले में मंत्री अरूण साव ने सोशल मीडिया में लिखा है कि,अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव!यत्र तत्र और सर्वत्र…”महादेव”!हर – हर महादेव!