Ajmer Train Mishap: Big Breaking...! Terrible train accident in Ajmer...helpline number released...see picturesAjmer Train Mishap
Spread the love

अजमेर, 18 मार्च। Ajmer Train Mishap : राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जिले के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना देर रात एक बजे की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन भेजा गया है।

4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे

हादसे के बाद इस रूट पर छ: ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो का रूट बदला गया है। हादसे के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास सुपरफास्ट साबरमती एक्सप्रेस रविवार रात डिरेल हो गई थी, जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर हेल्प डेस्क बनाया है। हालांकि अभी हादसे का कारण सामने नहीं आया है लेकिन जिस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई है उसके बगल के ट्रैक पर मालगाड़ी थी। यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन भेजा गया है। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रैक रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। 

रेल यातायात प्रभावित

गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट डिरेल होने से रेल यातायात (Ajmer Train Mishap) प्रभावित हुआ है।

18 मार्च को रद्द की गई ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *