Spread the love

दुर्ग, 05 जुलाई। Mahadev Satta App : दुर्ग में ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के संचालकों पर कार्रवाई के दौरान एक शख्स ने तीसरे माले से छलांग लगा दिया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। युवक का नाम सुजीत कुमार साव था, जो भिलाई का रहने वाला था।

दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम को पिछले सप्ताह भिलाई के कुछ युवकों के द्वारा ऑनलाइन महादेव सट्टा एप चलाने की जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक पैनल हैदराबाद के तेलंगाना में संचालित किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद टीम तेलंगाना के सोई ऐमू रेसीडेंसी गोली डोडी स्थित किराए के मकान पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान सुजीत साव नाम का शख्स तीसरे माले से कूद गया। वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान सुजीत की गुरुवार को मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के ऋचा मिश्रा ने कहा कि, हैरदबाद में ऑनलाइन महादेव सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पैनल संचालक ने पुलिस को देखकर तीसरे माले से छलांग लगा दिया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार इलाज के दौरान सुजीत साव नाम के युवक की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बी चंदू, अभिषेक वर्मा, हिमांशु चौहान, उदय, विनय समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था।

7 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मृतक सुजीत भिलाई के कैंप 1 का रहने वाला था। वो तेलंगाना में महादेव ऑनलाइन सट्टा संचालित (Mahadev Satta App) कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटाप, मोबाइल फोन, सट्टे का लेखा-जोखा, बैंक खाता, एटीएम और अन्य सामान बरामद किया था।

बता दें कि, दुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम तेलंगाना के गच्चीबाउली पहुंची थी, जहां भिलाई के कैंप निवासी सुजीत साव पैनल चल रहा था और कार्रवाई के दौरान एक आरोपी तीसरे माले से छलांग लगा दी। पुलिस ने जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं अन्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग लाया गया। पकड़े गए आरोपियों में बी चंदू, अभिषेक वर्मा, हिमांशु चौहान, उदय,उमा, सुजीत साव समेत एक नाबालिग शामिल है।