Mahtari Vandan Yojana: Big update...! Date extended for Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh...CM Sai told when the first installment will comeMahtari Vandan Yojana
Spread the love

रायपुर, 07 मार्च। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना की किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है। महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जिसे लेकर यह कहा जा रहा था कि 7 मार्च को इसकी पहली किश्त प्रदेश की महिलाओं को मिल जाएगी, अब उसकी तारीख आगे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसको लेकर संकेत दिए और कहा है कि पहली किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारी शक्ति वंदन अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ माताओ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का महतारी वंदन योजना शुरू की है। हम महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रहे हैं। इसी के साथ महतारी वंदन योजना राशि ट्रांसफर करने की तिथि आगे बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यक्रम थोड़ा सा आगे बढ़ गया है।

अब इस तारीख तक जमा होगी पहली किस्त

लोकसभा चुनाव घोषणा होने से पहले हमारी जो 70 लाख माताएं हैं, उनको खाते में एक महीने का महतारी वंदन (Mahtari Vandan Yojana) की राशि चली जाएगी। पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर सीएम ने बताया है कि फिजिकल तो नहीं आएंगे लेकिन वर्चुअल दिल्ली से या जहां रहेंगे, वहां से उन्हें आशीर्वाद देंगे। अब संभावना जताई जा रही है कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 या 11 मार्च को जमा हो सकती है।