Lok Sabha Election 2024: Another big blow to Congress...! Former CM's daughter joins BJPLok Sabha Election 2024
Spread the love

नई दिल्ली, 08 मार्च। Lok Sabha Election 2024 : देश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनेता एक से दूसरे दल में छलांग लगा रहे हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि वो लंबे वक्त से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रही थीं और बीते दिनों से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो पार्टी छोड़ सकती हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, मैं बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हूं। मैं राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से अपनी पार्टी (कांग्रेस) में इतने सालों से खुश नहीं थी। मैंने आलाकमान से शिकायत की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मैं इस संबंध में पार्टी कमान से मिलने भी गई, लेकिन मुझे उन्हें वक्त ही नहीं दिया। मेरे पिता के साथ भी इन लोगों ने इसी तरह का व्यवहार किया था। वो भी पार्टी से नाराज थे। तभी मैंने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने आगे कहा, मैं शांति से काम करना चाहती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है, लेकिन बीजेपी में मोदी का बहुत मजबूत नेतृत्व है और इसी लिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की है। मैं सोनिया गांधी का सम्मान करती हूं, लेकिन उन्हें मुझे मिलने के लिए वक्त नहीं दिया। इसके बाद मैंने ये फैसला लिया है।

4 बार केरल के सीएम रहे हैं के. करुणाकरण

पद्मजा के पिता के. करुणाकरण चार बार केरल के सीएम रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। करुणाकरण एक मंझे हुए नेता थे और उनके समर्थक उन्हें ‘चाणक्य’ कहते थे। उनके बेटे के मुरलीधरन कांग्रेस से सांसद हैं। चर्चा है कि पद्मजा को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।

एंटनी के बेटे को बीजेपी ने दी टिकट

अप्रैल 2023 में बीजेपी ने केरल के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पार्टी में शामिल किया था। एके एंटनी केरल के दो बार के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इतना ही नहीं, एके एंटनी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और सोनिया गांधी के करीबियों में माने जाते हैं। उन्होंने केरल में कई बार कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसे में अनिल एंटनी के कांग्रेस से एग्जिट करने से पार्टी को झटका माना जा रहा था। बीजेपी ने अनिल एंटनी को पत्तनमथिट्टा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर अभी कांग्रेस (Lok Sabha Election 2024) का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *