Mass Murder : सामूहिक हत्या की बड़ी वारदात…8 लोगों की निर्दयता से हत्या कर खुद भी किया आत्महत्या… देखें VIDEO

Spread the love

छिंदवाड़ा, 29 मई। Mass Murder : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्या की बड़ी वारदात सामने आई हैं। यहां एक शख्स ने 8 लोगों की निर्दयता से हत्या कर दी हैं। आरोपी ने सभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की हैं।

बताया जा रहा हैं कि इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ख़ुदकुशी कर ली हैं। एक साथ 8 हत्या और एक आत्महत्या  के बाद इलाके में दशहत और सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। यह पूरी वारदात माहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव में सामने आया हैं। कातिल घर का मुखिया बताया जा रहा हैं, जबकि मारे गए सभी घर के सदस्य हैं।