Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...seeAssembly Elections
Spread the love

पिथौरा, 19 अगस्त। Mass Resignation : भाजपा में टिकट का ऐलान होते ही प्रत्याशी का विरोध भी होने लगा है। सरायपाली विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सरला कोसरिया का गाड़ा समाज के भाजपा पदाधिकारियों ने घोर विरोध जताया। उन्होंने सामूहिक रूप से महापंचायत रखकर सर्वसम्मति से सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। बैठक में समाज के बूथ स्तर से संगठन के पदाधिकारी तक सभी ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

आपको बताते चले कि सरायपाली विधानसभा में गाड़ा समाज का एक बहुत बड़ा वोट बैंक है। गाड़ा समाज के अध्यक्ष जगदीश चौहान की माने तो उनके वोटरों की संख्या 30 हजार से अधिक है। इस बैठक में समाज के भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे। गाड़ा समाज की बैठक में प्रतिनिधियों ने भाजपा संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। समाज ने फैसला लिया है कि समाज के जितने भी कार्यकर्ता गाड़ा समाज से हैं वह संगठन से सामूहिक इस्तीफा देंगे।

गाड़ा समाज के अध्यक्ष जगदीश चौहान ने कहा कि गाड़ा समाज के करीब चालीस हजार मतदाता हैं। साथ ही सरायपाली विधानसभा में भाजपा के मंडल व मोर्चा में समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं। इसके बावजूद भाजपा संगठन के नेतृत्व ने समाज की अपेक्षा की है, जिससे समाज के लोगों में नाराजगी है।

बैठक में पूर्व विधायक रामलाल चौहान, गाड़ा समाज जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पुष्प लता चौहान, पार्षद राखी गणेश, महामंत्री भाजपा मंडल सरायपाली प्रमोद कुमार, रवि चौहान समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।