भोपाल, 13 जुलाई। Mass Suicide : भोपाल से एक दुखद खबर आ रही है, जहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले परिवार के मुखिया ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें एक प्रमुख बात यह है कि,उन सभी का एक साथ अंतिम संस्कार करें।
जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में कर्ज से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या की चर्चा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है। सामूहिक आत्महत्या की खबर से पूरा मोहल्ल अवाक है। घटना में दो बच्चों और पति पत्नी की मौत हो गई है। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि फांसी लगाने के पहले दंपती ने बच्चों को जहर दिया था। बच्चों की मौत जहर से होने का बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच में वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
4 पेज का सुसाइड नोट
परिवार ने 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है “मेरे परिवार को माफ कर दें मैं मजबूर हूं, शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। मेरा सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए, न ही किसी रिलेटिव, सहकर्मी को परेशान किया जाए। सुसाइड नोट में आगे परिवार ने अपने माता-पिता घरवालों से मांफी मांगते हुए लिखा कि “मैं अपने पापा जी, मम्मी जी, बाबू जी, अम्मा जी, तीनों बहनों, बड़े भईया, अन्नु दी, दोनों साली सभी से माफी से माफी मांगता हूं हमें माफ कर दें। हमारा साथ बस यहीं तक था। अपनी अंतिम इच्छा जताते हुए लिखा “हमारी इच्छा है कि हमें सामूहिक दाह संस्कार करें। पोस्टमॉर्टम (Mass Suicide) न किया जाए, ताकि हम चारों साथ रहें।