Milind Deora: Big blow to Congress...! Former Union Minister resigns after writing 'My family's 55 year old relationship with the party has ended'Milind Deora
Spread the love

नई दिल्ली, 14 जनवरी। Milind Deora : पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा के साथ हुई अपनी बातचीत का पूरा वाकया बताया है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से ठीक पहले मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने की घोषणा करने की टाइमिंग पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। 

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने की घोषणा का समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित किया गया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि देवड़ा ने इस शुक्रवार को उनसे फोन पर बात की थी और कहा कि वह मुंबई साउथ लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दावे पर राहुल गांधी से बात करना चाहते हैं। मिलिंद देवड़ा और उनके पिता मुरली देवड़ा दोनों मुंबई साउथ से सांसद रह चुके हैं।

जयराम रमेश ने पूरा वाकया बताते हुए कहा कि उन्होंने मुझे शुक्रवार सुबह 8:52 बजे मैसेज किया और फिर दोपहर 2:47 बजे मैंने जवाब दिया। मैंने उनसे पूछा कि क्या आप स्विच करने की योजना बना रहे हैं? उसके बाद 2.48 बजे उन्होंने एक मैसेज किया कि क्या आपसे बात करना संभव नहीं है? मैंने उनसे कहा कि मैं आपको कॉल करूंगा और फिर मैंने 3.40 बजे उनसे बात की।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “देवड़ा ने कहा कि उन्हें चिंता है कि यह मौजूदा शिवसेना की सीट है, वह राहुल गांधी से मिलना चाहते थे और उन्हें सीट के बारे में बताना चाहते थे और यह भी चाहते थे कि मैं राहुल गांधी से इस बारे में बात करूं।”   

जयराम ने आरोप लगाया कि जाहिर तौर पर यह सब एक तमाशा था और उन्होंने जाने का मन बना लिया था और उनके पार्टी छोड़ने की घोषणा करने का समय स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित किया गया था। 

इससे पहले जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर मिलिंद देवड़ा का नाम लिए बगैर उनके पिता को याद किया था।उन्होंने कहा, “मुझे मुरली देवड़ा के साथ अपना वर्षों तक रहा लंबा जुड़ाव याद आ रहा है। सभी राजनीतिक दलों में उनके करीबी दोस्त थे, लेकिन वह एक कट्टर कांग्रेसी थे, जो हर मुश्किल परिस्थिति में हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. तथास्तु!” 

मिलिंद ने आज ही किया था ऐलान 

मिलिंद देवड़ा ने आज सोशल मीडिया (Milind Deora) प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दी थी। देवड़ा ने कहा कि मेरी राजनीतिक यात्रा के महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है। मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने लिखा, “पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।”