MLA Anoop Nag expelled for 6 years...! EX MP Usendi was defeated by more than 13 thousand votes...now independent will contest VIDEOMLA
Spread the love

रायपुर, 27 अक्टूबर। MLA : छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के बाद भाजपा-कांग्रेस में कई नेताओं ने बगावत की है। इस पर पार्टी ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अंतागढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

अनूप नाग ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित अंतागढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को 13,414 मतों से हराया था। राज्य में सत्तारूढ़ दल ने इस बार अंतागढ़ सीट से रूप सिंह पोटाई को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने राज्य के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी को इस सीट पर फिर से उम्मीदवार बनाया है।

देखें आदेश की कॉपी –