MLA Anoop Nag expelled for 6 years...! EX MP Usendi was defeated by more than 13 thousand votes...now independent will contest VIDEOMLA
Spread the love

कांकेर, 18 अक्टूबर। Angry MLA Congress : कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतागढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र खरीदा। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझसे निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा है।

आपको बता दें कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है, कांग्रेस-बीजेपी में भी बगावत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वे आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉम खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे फिर मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने जो कहा सुने इस VIDEO में

ज्ञात हो कि, कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे। अब गुटबाजी जमकर (Angry MLA Congress) सामने आ रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *