MLA Car Challan: Big news...! This MLA was challaned... Innova car was parked in No ParkingMLA Car Challan
Spread the love

चंडीगढ़, 28 अगस्त। MLA Car Challan : पंजाब के फाजिल्का जिले की बल्लुआना सीट से विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर की इनोवा गाड़ी का चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को चालान काटा है। उनकी इनोवा कार पंजाब सिविल सचिवालय के समीप सड़क किनारे गलत पार्किंग में खड़ी थी।

चालान का भुगतान कर मानी अपनी गलती

यह एरिया सीआरपीएफ के कंट्रोल में आने की वजह से पहले उन्होंने सड़क किनारे गलत पार्किंग में खड़ी कार को हटाने के लिए अनाउंसमेंट किया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विधायक की गाड़ी का चालान काटा है। वहीं, विधायक के ऑफिस के एक शख्स ने मौके पर चालान का भुगतान करने के साथ अपनी गलती भी मानी है।

बता दें कि जुलाई माह में पंजाब एक विधायक की ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर के बीच बहस की वीडियो वायरल हुई थी। इसके बाद विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों को एक-दूसरे से लिखित तौर पर समझौता करना पड़ा था। चंडीगढ़ में पहले भी जस्टिस, डीजीपी के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी, विधायक की गाड़ी का चालान पुलिस काट चुकी हैं।

सीएम का काफिला भी गुजरना था

जानकारी के अनुसार, जिस समय विधायक अमनदीप सिंह मुसाफिर की गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी, उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का वीआईपी रूट लगा हुआ था। उन्हें कैबिनेट (MLA Car Challan) की बैठक के लिए सिविल सचिवालय आना था। मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल के मुताबिक, जब उनका काफिला रास्ते से निकलता है तो उस रास्ते पर कोई गाड़ी पार्क नहीं होनी चाहिए।