Earthquake In CG: Big news...! Ambikapur shook by earthquake... people came out of their homes VIDEOEarthquake In CG
Spread the love

अंबिकापुर, 28 अगस्त। Earthquake In CG : संभाग में आज रात 8 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती के कांपते ही दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। झटके 4 सेकेंड तक महसूस किए गए। इसकी वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। करीब एक वर्ष पहले भी अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत है। अंबिकापुर में लोग अपने घरों से बाहर (Earthquake In CG) निकल गए हैं।

You missed