MLA's VIDEO: Big news...! Another video of Congress MLA goes viral...Ex minister posted in his Twitter...seeMLA Ka VIDEO
Spread the love

रायपुर, 18 सितंबर। MLA Ka VIDEO : नोटों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक का वीडियो वायरल होने बाद कांग्रेस के एक और विधायक का स्टिंग वीडियो सामने आया है। इस बार वीडियो में विधायक मोहित केरकेट्टा रुपए का लेनदेन करते दिखे। दरअसल, VIDEO में एक शख्स काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहा है। साथ ही पैसे गिनते भी दिखा है।

मोहित केरकेट्टा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। जिनका वीडियो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी है।

कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के वीडियो की तरह इसमें किसी कोई नोटों का बंडल तो दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन लेन-देन जैसी बातें जरूर हो रही है। वायरल वीडियों में एक शख्स विधायक मोहितराम से काम नही मिलने के कारण एडवांस में दिये हुए पैसों को वापस मांगता सुना जा सकता है।

वहीं इस पूरी बातचीत में विधायक मोहिरात केरकेट्टा डीएमएफ मद से अपने विधासभा क्षेत्र से काम मांगने की बात कहते नजर आ रहे हैं। शख्स काम दिलाने के एवज में बार-बार किसी रेस्ट हाउस में पैसा देने की बात कह रहा है, जिस पर विधायक इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया।

चंद्राकर ने साधा निशाना

मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसे पोस्ट करते हुए कहा है कि रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी हैं। पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस रिश्वतखोरी हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा। जनता भी सब देख रही है, जितनी रिश्वत मांगनी है मांग लो कांग्रेसियों, लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे तो हार मिलेगी।

रामकुमार यादव का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे नोटों के बंडल के साथ दिखाई रहे थे। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव ओपी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को घेरा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *