Mob Lynching in CG: Sensational incident in Arang...! 2 people died on the spot after being beaten up by 3 people...1 is in critical condition, watch VIDEOMob Lynching in CG
Spread the love

रायपुर, 07 जून। Mob Lynching in CG : रायपुर के आरंग इलाके में माॅब लिंचिंग का मामला सामने आया है। गौ तस्करी के आरोप में दर्जनों युवकों ने ट्रक सवार तीन लोगों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक का उपचार अस्पताल में जारी है। घटना आरंग थाना क्षेत्र की है। घटना गुरूवार-शुक्रवार की देर रात की है।

जानिए घटनाक्रम

बताया जा रहा है कि पशुओं से भरी एक ट्र्क सीजी 07 सीजी 3929 महासमुंद की ओर से रायपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान तस्करी की सूचना पर महासमुंद की ओर से ही दर्जन भर युवक ट्र्क का पीछा करते हुए आ रहे थे। युवकों ने ट्रक को आरंग के महानदी पुल के उपर रूकवाया गया। ट्रक के अंदर बैठे चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान को बाहर निकालकर आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया।

जानकारी ये भी है कि आरोपियों ने ट्र्क सवार तीनों युवकों की बुरी तरह से पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं, इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। एक का इलाज अस्पताल में जारी है। मृत युवकों में चांद मिया और गुड्डू खान है। घायल का नाम सद्दाम खान है। तीनों यूपी के रहने वाले बताये जा रहे है।

मारपीट के दौरान नदी से फेंकने का आरोप

घायल एक युवक का वीडियो भी सामने आया है। अस्पताल में भर्ती युवक कह रहा है कि करीब 12 युवक थे, जिन्होंने मारपीट की। मारपीट के बाद चांद और गुड्डू को आरोपियों ने नदी से फेंक दिया। हालांकि इस घटना की पुष्टि JNTAKIAWAAZ.COM नहीं करता है।

पुलिस घटना की जांच में जुटी

वहीं, इस घटना के संबंध में ये भी बात सामने आई है कि मारपीट के दौरान जान बचाने के लिए तीनों युवक महानदी पुल से नीचे खूद गये थे। फिलहाल घटना की असली वजह क्या थी। ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। आरंग पुलिस मामले की जांच कर रही है और मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश भी जारी है।