Mohan Markam: Mohan Markam gave details of assets to the Election Commission...Son and he do not have 1 gram of gold...See affidavit.Mohan Markam
Spread the love

भोपाल, 21 अक्टूबर। Mohan Markam : किसी भी राज्य में चुनाव से पहले उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को देना होता है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं, इसलिए उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा आयोग के पास आ गया है। इस कड़ी में हम बात करेंगे कोंडागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज मंत्री मोहन मरकाम का।

आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़पति होने के बावजूद मोहन मरकाम के पास एक ग्राम भी सोना या चांदी नहीं है, लेकिन अगर उनकी दोनों पत्नियों ललिता और मैना मरकाम की बात करें तो उनके पास काफी सोना है।

मरकाम के पास है 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश

हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम की कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 66 लाख 91 हजार 123 रूपए, पत्नी ललिता मरकाम की कुल चल संपत्ति 66 लाख 96 हजार 578 रूपए और पत्नी मैना मरकाम की कुल चल संपत्ति 43 लाख 83 हजार 90 रूपए है। इसके अलावा भी मोहन मरकाम ने अपने परिवार की अचल संपत्ति का ब्योरा विस्तार से दिया है।

चुनाव आयोग को दी जानकारी के मुताबिक उनके पास 5 लाख 78 हजार 453 रूपए कैश है, जबकि उनकी पत्नी ललीता के पास 3 लाख 72 हजार 356 रूपए और पत्नी मैना मरकाम के पास 9 लाख 92 हजार 788 रूपए कैश मौजूद है। सोने की बात करें तो उनकी पत्नी ललिता के पास 250 ग्राम गोल्ड और 3.5 किलो चांदी है। जबकि पत्नी मैना मरकाम के पास 200 ग्राम गोल्ड और 2.5 किलो चांदी है।

इसके अलावा उनके बेटे अरमान मरकाम के पास 100 ग्राम गोल्ड, बेटी अंजली मरकाम के पास 50 ग्राम गोल्ड है, जबकि दो बेटे अमन और वैभव मरकाम के पास कोई गोल्ड नहीं है।

घर में मौजूद है गाड़ियों का काफिला

हलफनामे के मुताबिक मोहन मरकाम के पास एक सेंट्रो कार, 1 स्कार्पियो, 1 हीरो होंडा स्प्लेंडर, 1 टीवीएस स्कूटी, एक रॉयल इंफिल्ड, इनोवा कार, और एक ऑयल टेंकर भी है। इसके अलावा उनकी पत्नी ललिता मरकाम के पास टीवी एस स्कूटी, हीरो मेस्ट्रो, टाटा टिगोर, होंडा एक्टीवा मौजूद है। वहीं उनकी पत्नी मैना मरकाम के पास एक होंडा एक्टीवा मौजूद है।

You missed