CG Assembly Election 2023: Counting of votes begins...! Interesting contest on these seats...seeCG Assembly Election 2023
Spread the love

भोपाल, 21 अक्टूबर। BJP’s 5th List Released : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 92 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा गुना और विदिशा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित होने बाकि हैं।

बीजेपी की जारी पांचवी लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सिंधिया समर्थक मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को फिर से गुना जिले की बमौरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

तीन मंत्रियों के टिकट कटे

बीजेपी ने 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को इस बार मौका नहीं दिया गया है। गौरीशंकर बिसेन की जगह पार्टी ने उनकी बेटी मौसमी बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी सूची में कुल 136 (39 + 39 + 1 + 57) नामों का ऐलान कर चुकी है। 5वीं सूची के साथ ही बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।

बीजेपी की पांचवी लिस्ट की बड़ी बातें

बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।
गुना और विदिशा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं।
3 मंत्री ओपीएस भदौरिया,यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम लिस्ट में नहीं।
गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया।
मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा, पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया।
माया सिंह,नारायण कुशवाहा,जयंत मलैया,सीतासरन शर्मा,महेंद्र हार्डिया,अंतर आर्य को टिकट।
जबलपुर उत्तर से नए चेहरे अभिलाष पांडे को टिकट मिला।
भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवानदास सबनानी को मिला टिकट।
कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट।
जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट।
जबलपुर 3 बार से विधायक नंदिनी मरावी का टिकट कटा।
पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकट कटा।
दूसरी लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट मिला।
पंधाना से राम दांगोरे,खंडवा से देवेंद्र वर्मा का टिकट कटा।
सिंगरौली जिले के मौजूदा तीनों विधायकों के टिकट कटे।

ये है 12 महिला प्रत्याशी

1 माया सिंह

2 उमा खटीक

3 प्रतिमा बागरी

4 राधा सिंह

5 संपतिया उइके

6 मौसम बिसेन

7 कंचन मुकेश

8 छाया मारे

9 मंजू राजेंद्र दादू

10 अर्चना चिटनिस

11 नीना विक्रम वर्मा

12 उषा ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *