Motorcycle Showroom Fire: Big news...! Fierce fire broke out in Mahesh Motors showroom of Lormi late nightMotorcycle Showroom Fire
Spread the love

लोरमी, 22 जुलाई। Motorcycle Showroom Fire : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां लोरमी स्थित महेश मोटर्स में आग लग गई। देर रात लगी भीषण आग में लाखों की बाइक जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि जब आग लगी थी तब शोरूम में 100 से ज्यादा नई और पुरानी मोटरसाइकिलें रखी हुई थीं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

बताया जा रहा है कि सूचना के घंटों बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिससे नुकसान का आंकड़ा बढ़ गया है। हालांकि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन मौके पर मौजूद लोरमी पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्राथमिक जानकारी से जो खबर सामने आई है वह यह है कि भीषण आग से शोरूम में मौजूद लगभग सभी नई और पुरानी बाइकें जलकर खाक हो गई हैं। संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना लोरमी थाना क्षेत्र के गांधीडीह की है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते शोरूम जलकर राख हो गया। चमचमाती गाड़ियां राख में तब्दील हो गईं।

वहीं लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही सहित पुलिस अमला पूरे समय मौके पर मौजूद रहा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सबसे बुरी बात यह थी कि जिस जगह आग लगी वह रिहायशी इलाका था, इसलिए इस घटना से आसपास दहशत का माहौल देखा गया।

यह आग नगर पंचायत लोरमी अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के घर के ठीक बगल में लगी है। हालांकि नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद आग ( Motorcycle Showroom Fire) पर काबू पाया।