MP Assembly Election: 350 candidates out of the election race...now 2500 candidates in the race to become MLAMP Assembly Election
Spread the love

भोपाल, 3 नवंबर। MP Assembly Election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 2 नवंबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस दौरान 350 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं अब विधायक बनने की रेस में 2500 उम्मीदवार हैं जो सियासी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे। आज नाम वापसी के दिन कई उलटफेर भी देखने को मिला।

आज नामांकन वापसी प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज अपने बागी नेताओं के मान मनौवल में जुटे हुए थे। दोनों दल कुछ हद तक इसमें सफल हुए तो कुछ प्रत्याशियों ने अपना फैसला बदलने से इनकार कर दिया। खंडवा से सांसद रहे स्वर्गीय नंद कुमार चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान बुरहानपुर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें मनाने की कोशिश की पर वह नहीं माने। वहींभोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई आमिर अकील भतीजे आतिफ अकील के सामने चुनाव लड़ेंगे।आमिर अकील को चुनाव आयोग से चुनाव निशान हॉकी बॉल मिला है।

बता दें कि 21 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा किए गए थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई थी। आज 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (MP Assembly Election) प्रक्रिया संपन्न होगी और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।