Ayushman Yojana: Be careful...! These 30 hospitals of Chhattisgarh collected so much money from patients under Ayushman Yojana... Now strict action on fake hospitals... See the list hereCSERC
Spread the love

भोपाल, 30 मई। MP Assembly Session 2024 : मप्र विधानसभा का बजट सत्र आगामी 01 जुलाई से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। इसी सत्र में मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी।

लोकसभा चुनाव के चलते मोहन सरकार ने विधानसभा के पिछले सत्र में लेखानुदान पेश किया था। इस सत्र में मोहन सरकार बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा करने के साथ आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए पेश कर सकती है।