Loksabha Election: Appointments in Congress...! PCC formed war room for elections...he got the responsibilityLoksabha Election
Spread the love

भोपाल, 20 अक्टूबर। MP Election Breaking : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 88 उम्मीदवारों के नाम है। बता दें कि दो दिनों तक दिल्ली में CEC की बैठक हुई थी। जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई थी। वहीं अब अंततः कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

कांग्रेस ने पूरे 230 सीटों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीट पिछोर,दतिया और गोटेगांव से टिकट बदले हैं। दतिया से अवधेश नायक का टिकट बदलकर राजेंद्र भारती को दिया। पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट बदलकर अरविंद सिंह लोधी को दिया। गोटेगांव से नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काटा गया था उनको वापस टिकट दिया गया। 

मुरैना से दिनेश गुर्जर, दिमनी रविंद्र सिंह तोमर, खातेगांव से दीपक जोशी, गोहद से केशव देसाई, ग्वालियर से सुनील शर्मा, दतिया से राजेंद्र भारती, पिछोर से अरविंद सिंह लोधी, भोपाल दक्षिण से पीसी शर्मा, हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट दिया है।  2018 में  नरेश ज्ञानचंदानी हुजूर विधानसभा से लड़ चुके हैं। भोपाल की उत्तर विधानसभा से वर्तमान विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया गया है। दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा का टिकट बरकरार। हुजूर विधानसभा से नरेश ज्ञानचंदानी और गोविंदपुरा विधानसभा से रविंद्र साहू को टिकट मिला। 

सिमरिया से अभय मिश्रा को टिकट मिला है। बता दें कि अभय मिश्रा ने कल ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। निवाड़ी से अमित राय को भी टिकट मिला है। होशंगाबाद से गिरजा शंकर शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। 

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से दिग्विजय सिंह के समर्थक रविंद्र साहू  प्रत्याशी को बनाया गया है। 

कितने प्रत्याशियों के टिकट कटे

बदनावर से भंवर सिंह शेखावत
खुरई से रक्षा राजपूत
भिंड से राकेश चौधरी

कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले की सीट बदली (MP Election Breaking) गई है। अब वे निवास सीट की जगह मंडला से चुनाव लड़ेंगे। रतलाम सिटी से पारस सकलेचा, कुरवाई से रानी अहिरवार, बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दी गई है। तीन पूर्व विधायक को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। शैलेंद्र पटेल, गिरीश गौतम, पुरुषोत्तम दांगी को टिकट मिली है। शैलेंद्र पटेल को इछावर से, गिरीश गौतम को नरसिंहगढ़ से, पुरुषोत्तम दांगी को ब्यावर सीट से टिकट मिला है।  वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां पूर्व विधायक जितेंद्र डागा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।