Star Campaigner of Congress: After BJP, Congress also released the list of star campaigners...these veterans will handle the earnings.Star Campaigner of Congress
Spread the love

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG ELECTION 2023 : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम हैं। केवल 7 प्रत्य़ाशियों का नाम आना बाकी है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था। वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों का टिकट काटा गया है।

बता दें कि, कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है। जिन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, उनमें धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर और सिहावा है। जहां पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है।

दूसरी सूची में इन 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

धरसीवां- अनिता शर्मा

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा

जगदलपुर- रेखचंद जैन

मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल

प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम

रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह

सामरी- चिंतामणी महाराज

लैलूंगा- चक्रधर सिदार

पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा

2 चरणों में होंगे चुनाव

पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग (CG ELECTION 2023) की जाएगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *