MP Ramesh Bidhuri : BJP इस वरिष्ठ मंत्री ने अपनी ही पार्टी के सांसद की करतूत पर भरी सभा में मांगी माफी

Spread the love

नई दिल्‍ली, 22 सितंबर। MP Ramesh Bidhuri : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्‍तेमाल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर बिधूड़ी को नोटिस भेजा गया।

बसपा सांसद के खिलाफ बोले अपशब्द

बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी।

दानिश अली ने कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था। बसपा सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नोटिस दिया था। उन्‍होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह भी किया था।

जेपी नड्डा के निर्देश पर बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी

शुक्रवार को बीजेपी ने मामले में बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर ऐसा किया गया। इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा- दिल्ली से भाजपा सांसद की ओर से बीएसपी सांसद दानिश अली (MP Ramesh Bidhuri) के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है। साथ ही वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी। किंतु पार्टी की ओर से उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है।