Murder Breaking: Congress leader's brother shot at crossroads...! Died on the spot, accused abscondingMurder Breaking
Spread the love

फरीदाबाद, 01 जुलाई। Murder Breaking : फरीदाबाद में 32 वर्षीय कांग्रेस नेता कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं स्विफ्ट गाड़ी में आरोपी फरार हो गए। कुणाल के बड़े भाई ज्योतिंद्र भड़ाना ने मामला दर्ज कराया है। ज्योतिंद्र भड़ाना का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कारर्वाई शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, कुणाल गांव नवादा कोह में परिवार सहित रहता था। कुणाल देर रात अपने एक दोस्त के साथ मस्जिद चौक के पास खड़ा था। इस दौरान विजय और बिल्लू व दो अन्य लोग आए और कुणाल से कहासुनी हुई बात इथनी बढ़ गई कि आरोपितों ने कुणाल की छाती में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। मृतक कुणाल के बड़े भाई ज्योतिंद्र भड़ाना का कहना है कि आरोपितों से उनकी रंजिश चली आ रही है।

पुलिस को कातिलों की तलाश

इस मामले में मृतक के भाई और स्थानीय कांग्रेस नेता ज्योतेंद्र भड़ाना उर्फ ​​रिंकू भड़ाना ने पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज कराया है। जिसके मुताबित, कुणाल अपने एक दोस्त के साथ मस्जिद चौक के पास खड़ा था। तभी विजय, बिल्लू और दो अन्य लोग वहां पहुंचे और कुणाल से बहस करने लगे। ज्योतेंद्र भड़ाना के मुताबिक, उसके भाई की विजय और बिल्लू के साथ रंजिश चल रही थी।

कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि भाई के दोस्त से सूचना मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां देखा कि बिल्लू मेरे भाई का हाथ पकड़े हुए था, जबकि विजय ने उसे सीने में गोली मार दी। इसके बाद हमलावर अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर भाग निकले।

स्विफ्ट गाड़ी में आरोपी फरार 

हमवारों के भाग जाने के बाद रिंकू भड़ाना दूसरे लोगों की मदद से कुणाल को इलाज के लिए सेक्टर 21-ए स्थित एशियन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत के बाद विजय, बिल्लू और दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादा) के साथ ही शस्त्र अधिनियम के तहत डबुआ थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई।

डबुआ थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (Murder Breaking) इंस्पेक्टर विद्या सागर ने कहा कि पुलिस ने दो विशेष टीमें बनाई हैं और छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।