Murder of 3 People: Big incident from Bijapur on the day of Holi...! Murder of 3 people in broad daylight... created sensationMurder of 3 People
Spread the love

बीजापुर, 25 मार्च। Murder of 3 People : बीजापुर से होली के दिन बड़ी घटना की खबर आ रही है। होली के जश्न के बीच तीन लोगों की विभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी। घटना बासागुड़ा कैम्प से 100 मीटर की दूरी पर है। हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है।

जानकारी जानकारी के मुताबिक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा है। इधर बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक तीन लोगों पर हमला किया गया था, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा है। होली के अवसर पर दिया बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। जानकारी के मुताबिक दिनदहाड़े बासागुड़ा में नदी पार बस्ती में अज्ञात लोगों ने ग्रामीणों पर हमला किया है।

हमले में 2 की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि एक गंभीर थे। पुलिस के मुताबिक चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी की मौके पर मौत हुई, जबकि घायल कारम रमेश की इलाज के दौरान मौत (Murder of 3 People) हो गयी। बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

You missed