Murder of Photographer : दबंगों ने दी वीभत्स मौत…! बर्थडे पार्टी में कैमरे की बैटरी हुआ था डिस्चार्ज…कैमरामैन के मुंह में मारी गोली…मौके पर मौत

Spread the love

दरभंगा, 01 मार्च। Murder of Photographer : बिहार के दरभंगा से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जन्मदिन की पार्टी में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज होने से नाराज लोगों ने उसके मुंह में गोली मारी दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जन्मदिन की पार्टी में शराब के साथ बार-बालाओं का डांस चल रहा था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि बैट्री डिस्चार्ज होने के बाद पहले फोटोग्राफर के साथ मारपीट की गई। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह के अंदर पिस्तौल डालकर गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में जश्न मना रहे लोगों ने बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग भी की थी। घटना दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव की है। गांव के ही राकेश सहनी के पुत्री के जन्मदिन की पार्टी थी इसी पार्टी को कवर करने के लिए गांव के ही वीडियो फोटोग्रफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था।

सुशील साहनी पार्टी में लगातार वीडियो बना रहे थे। काफी देर बाद उनके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई। इसके बाद सुशील और राकेश नाम के युवक के साथ उसकी बहस हो गई। सुशील ने बैट्री चार्ज कर फिर से पार्टी में पहुंचा लेकिन शराब के नशे में गुस्साए राकेश सहानी ने सुशील के साथ पहले मारपीट की फिर उसके मुंह में गोली मार दी। इस दौरान पार्टी में खलबली मच गई और आरोपी  राकेश ने सुशिल को गंभीर हालत में दरभंगा के DMCH अस्पताल ले गया और गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है। गांव के पंचायत के सरपंच अहमद ने बताया की राकेश साहनी शराब का कारोबारी है और जन्मदिन मनाने को लेकर यहां अपने साथियों के साथ आया था।

मृतक के भाई रविंदर कुमार ने बताया कि उसका भाई सुशील कुमार शादी ब्याह में वीडियो रिकार्डिंग का काम करता था। राकेश साहनी के घर उसकी बेटी की जन्मदिन की पार्टी थी। राकेश के भाई ने सुशली को जन्मदिन में फोटोग्राफी के लिए महज 500 रुपये के लिए बुक किया था। पार्टी देर रात तक चलने के कारण कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज हो गई। बैट्री चार्ज करने के बाद सुशील फिर से पार्टी में पहुंचा। तो राकेश साहनी से उसकी बहन हो गई पहले सुशील को पीटा फिर उसके मुंह में पिस्तौल डालकर गोली मार दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद बहेड़ी थाना को जांच के आदेश दिए गए। एक फोटो ग्राफर को जन्मदिन की पार्टी में गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार (Murder of Photographer) कर लिया जाएगा।