Naxal Kartut: Big news...! Threat to kill those close to minister Kedar Kashyap...Naxalites threw pamphletsNaxal Kartut
Spread the love

नारायणपुर, 19 अप्रैल। Naxal Kartut : नारायणपुर में नक्सलियों ने पर्चा फेंककर भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। मंत्री केदार कश्यप के करीबियों को मौत की सजा देने का नक्सलियों ने फरमान जारी किया है। जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, गुलाब बघेल, शांतनु दुर्गा को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है।

इन नेताओं को मिली धमकी

सुचना के मुताबिक मंत्री केदार कश्यप के करीबी जयप्रकाश शर्मा,संजय तिवारी, गुलाब बघेल और शांतनु दुग्गा को जान से मारने की धमकी मिली है। नक्सलियों ने खोड़गांव और तेलसी के पास बैनर और पर्चा लगाया है। पर्चा में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को मार भगाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार ये धमकी बड़गांव और अंजरेल माइंस के काम को लेकर दी (Naxal Kartut) गई है। 

You missed