Naxalite Attacks Breaking: News of big Naxalite attack...3 CRPF soldiers martyred...14 soldiers injuredNaxalite Attacks Breaking
Spread the love

रायपुर, 30 जनवरी। Naxalite Attacks Breaking : छत्तीसगढ़ से बड़े नक्सली हमले की खबर है। हमले में 3 जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं 15 जवान घायल हुए हैं। जिला सुकमा/बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुल लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने हेतु आज दिनांक 30 जनवरी, 2024 को नवीव सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई।

कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये।

उक्त मुठभेड़ में 03 जवान शाहिद हुये & गोली लगी तथा 15 जवान घायल हुये। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा ईलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है। वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल (Naxalite Attacks Breaking) में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी।

जानकारी के मुताबिक सुकमा के थाना जगरगुण्डा इलाके में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने और इलाके के लोगों को सहायता देने के लिए आज 30 जनवरी को ही सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के बाद सीआरपीएफ के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।इसी दौरान जवानों के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई।

सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 3 जवान गोली लगने से शाहिद हो गए। वहीं 15 जवान घायल हो गए। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *