नारायणपुर, 24 मई। Naxalite Encounter : कल हुए मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से सुरक्षाकर्मियों ने मारे गए माओवादियों के शव और हथियार बरामद किये थे। आज सुबह पुलिस टीम की वापसी के दौरान पहले से ऐम्बुश लगाये हुए नक्सलियों ने STF की टीम पर फिर से गोलीबारी शुरू की।
STF के जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला और सुरक्षित आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की कार्रवाई की। फायरिंग पश्चात सर्च में एक वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में करीब 100 से अधिक जवान शामिल रहे।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद उफनते हुए नदी को पार कर नक्सलियों के शव को जवानों द्वारा ले जाते एक वीडियो दंतेवाड़ा पुलिस ने जारी किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जवान अपने आप को खतरे में डालते हुए इन्द्रावती नदी पार कर रहे हैं। मारे गए नक्सलियों को दंतेवाड़ा लाया जा रहा है। इस दौरान काफी मशक्कत का सामना सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताते हुए उनके साहस को सलाम किया और जवानों को बधाई दी। साथ ही सीएम ने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा करना ही हमारा लक्ष्य है।